RBI ने लगातार तीसरी मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट 6 फीसदी से नहीं बदला है। यानी कि कस्टमर के लिए बैंक लोन सस्ता नहीं होगा और न ही ईएमआई में कोई राहत मिलेगी। मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने यह फैसला महंगाई को 4 फीसदी की रेंज में रखने के टारगेट को ध्यान में रखते हुए किया है। इसके अलावा एमपीसी ने रिवर्स रेपो रेट और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया है। रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी और बैंक रेट 6.25 फीसदी है।