बिन्नी बंसल ने टाइगर ग्लोबल फर्म को बेचे फ्लिपकार्ट के 1.2 लाख शेयर 100 करोड़ रुपए में
बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के अपने 1 लाख 2 हजार 355 शेयर इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल को बेचे हैं। इन शेयरों की वैल्यू 1.4 करोड़ डॉलर (100 करोड़ रुपए) है। इस डील के बाद टाइगर ग्लोबल की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी 4.63% से बढ़कर 4.69% हो गई। फ्लिपकार्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को यह जानकारी सोमवार को दी। बिन्नी बंसल फिलहाल नए वेंचर एक्सटू टेनएक्स टेक्नोलॉजीज में व्यस्त हैं। उन्होंने फ्लिपकार्ट के अपने पूर्व साथी साईकिरण कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर पिछले साल इसे शुरू किया था। एक्सटू टेनएक्स स्टार्पअप कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी टूल और कंसल्टिंग सर्विस देती है। ऐसा माना जा रहा है कि बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के शेयर बेचने से मिली रकम को स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने सिगटपल और रोपोसो जैसे स्टार्टअप में पैसा लगाया है।