एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बुधवार से दिल्ली में शुरू हो गया है। इसमें मारुति, ह्युंडई, Kia मोटर्स, होंडा समेत 100 कंपनियां अपनी 300 से ज्यादा गाड़ियों को प्रदर्शित करने जा रही हैं। मारुति ने फ्यूचरS और Kia मोटर्स ने एसपी कॉन्सेप्ट एसयूवी को यहां शोकेस किया। वहीं, ह्युंडई ने एलीट आई 20 को लॉन्च किया। एक्सपो 14 फरवरी तक चलेगा। पहले दो दिन मीडिया और एग्जिबिटर्स के लिए रखे गए हैं। आम लोगों के लिए यह एक्सपो 9 फरवरी से खोला जाएगा। मोटरसाइकिल और स्कूटर कंपनियां भी पीछे नहीं रहीं। हीरो मोटो, होंडा, सुजुकी, पियाजिओ, यामाहा सहित कई कंपनियों ने अपने स्टूकर और बाइक शोकेस कीं।