आज OPD समेत गैर-जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी, देशभर में डॉक्टरों की 24 घंटे की हड़ताल
पश्चिम बंगाल में अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को देशभर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बताया कि आपात सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा गया है। ओपीडी समेत गैर-जरूरी सेवाएं सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। आईएमए ने कहा कि भले ही बंगाल के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया हो, लेकिन हम 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में यह जरूरी है। हम डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखना चाहते हैं। वहीं, डॉक्टरों ने देशभर के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी। इस पर मंगलवार को जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत सुनवाई की वेकेशन बेंच सुनवाई करेगी।